ओबीआर पहुंचकर सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने कामकाज का जायजा लिया

कोरबा। दशहरा पर्व निपटने के बाद एसईसीएल ने एक बार फिर कोयला उत्पादन बढ़ाने की चिंता शुरू कर दी। बुधवार को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डा प्रेमसागर मिश्रा ने मेगा प्रोजेक्ट गेवरा का दौरा कर उत्पादन की स्थिति से रूबरू हुए। साथ ही भूमि अधिग्रहण से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की। साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) को चालू वित्तीय वर्ष में 2000 लाख टन कोयला उत्पादन करना है और कंपनी अब तक उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर परफार्मेंस कर रही है और लगभग अपने रिकार्ड के अनुरूप उत्पादन कर रही है। जमीन की समस्या की वजह से कुछ दिक्कत अवश्य आ रही है, लेकिन उसे भी दूर कर उत्पादन बढ़ाने की कवायद की जा रही है। वर्षा खत्म होने व दशहरा पर्व निपटने के लिए एक बार भी कंपनी ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। बुधवार को सीएमडी डा मिश्रा सुबह मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर निकले और गेवरा खदान पहुंचे। यहां माईन प्लान पर चर्चा करते हुए भूमि अधिग्रहण व खदान के विस्तार के प्रयासों पर जानकारी ली। अधिकारियों की टीम के साथ चर्चा करते हुए डा मिश्रा स्वयं ग्राउंड जीरो यानि उन अधिसूचित गांवों तक गए, जहां भूमि -अधिग्रहण की अद्यतन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने, संवेदनशीलता और संवादशीलता के साथ प्रकरणों के त्वरित कार्रवाई पर बल दिया। इसके बाद सीएमडी डा मिश्रा विभागीय ओबीआर (मिट्टी निकासी) पैच पहुंचे तथा गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने हाल रोड को बेहतर करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया तथा वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में, मेगा प्रोजेक्ट के उत्पादन की रणनीतियों की समीक्षा की। इस दौरान गेवरा के महाप्रबंधक एसके मोहंती समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RO No. 13467/9