सक्ती। ओबीसी वर्ग के लोगों ने आने वाले समय में होने वाले सरपंच, पंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण में कटौती किए जाने से नाराज समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया। जहां बड़ी संख्या में ओबीसी समाज से जुड़े लोगों ने इस अवसर पर धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट करते हुए सरकार को जमकर कोसा। जहां मुख्य वक्ता सर्व
समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि इस पिछड़ा वर्ग के लोगों को सडक़ में आकर लड़ाई लडऩा होगा, अपना आरक्षण बढ़वाने के लिए क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला पंचायत सदस्य नगर निगम से लेकर सरपंच पंच, नगर पालिका नगर पंचायत के आरक्षण में पूरी तरीके से ओबीसी वर्ग का अनदेखा किया है। बता दें हाल ही में हुए जिले में पंचायत चुनाव के आरक्षण में जहां सक्ती ब्लॉक में 73 सरपंच पद है, वहां ओबीसी वर्ग को केवल तीन सीट मिला है। इसी प्रकार मालखरौदा में 81 सरपंच पद में केवल 3 सीट मिला है। इसी प्रकार जैजैपुर में 78 सरपंच पद में केवल 7 सीट मिला है तो डभरा में 90 सीट में केवल 6 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ ओबीसी वर्ग का आरक्षण कटौती के बाद सभी ने पिछले दिनों कलेक्टर को आरक्षण बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद 15 जनवरी को धरना प्रदर्शन का चक्काजाम का आयोजन किया गया। वही सभा को यादव समाज के जिला अध्यक्ष दिवाकर यादव ने संबोधित करते हुए कहा जो
आज पंच सरपंच के चुनाव में ओबीसी का आरक्षण काटा जा रहा है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में शिक्षा में भी ओबीसी समाज का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को प्रताप चंद्रा, आनंद चंद्रा, सुशीला यादव, साद्धेश्वर गबेल, हेमलाल निषाद, दुलेश्वर बरेठ, अमृता वैष्णव, नंदलाल चंद्रा, चक्रधर साहू, इंदल श्रीबासए ने भी संबोधित किया। सुबह से ही चौक- चौराहा में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। ताकि आने जाने में ग्रामीणों को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो, साथ ही जगह-जगह बेरिकेट लगा दिया गया था।