
नईदिल्ली, २6 जून ।
ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया।सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद चुनाव की नौबत आई थी। एनडीए ने जहां पिछली लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था, वहीं विपक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश को मैदान में उतारा था। पांच दशक बाद यह पहला मौका है, जब वोटिंग से स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952 और 1976 में लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह और ललन सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भी प्रस्ताव रखा और समर्थन किया।इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने बारी-बारी से के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और समर्थन किया।
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सबसे पहले उन सांसदों को शपथ दिलाई गई, जिन्होंने अब तक शपथ नहीं ली थी।सबसे पहले दोनों उम्मीदवारों के प्रस्ताव रखे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। टीएमसी के साथ ही शरद पवार गुट की एनसीपी ने अपना रुख साफ नहीं किया है। वहीं, सदन पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब पीछे हटने का सवाल नहीं।