गिरिडीह , 31 अगस्त । झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित डुमरी विधानसभा के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है। इसी कड़ी में बुधवार को केबी हाईस्कूल मैदान में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। इस बीच ओवैसी के समर्थकों बीच से देश विरोधी नारे लगे। इसका वीडियो पूरे क्षेत्र में प्रसारित हो रहा है, इसमें विवादित नारे स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं। बहरहाल, जिला प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंच गई है। इस मामले में डुमरी के एसडीएम सहजाद परवेज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी, कार्यक्रम के आयोजक मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य के खिलाफ डुमरी पुलिस स्टेशन में देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।