
पटना। केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने बिहार दौरे पर आ रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है। वह भारत को 1947 वाली स्थिति में लाना चाहते हैं। ऐसे नेता का बिहार की धरती पर विरोध होना चाहिए।गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी देश के वह नेता हैं, जो भारत को 1947 की स्थिति में लाने का प्रयास करते हैं। ये ऐसे नेता हैं जिनका भाई कहता है कि 15 मिनट में हिंदुओं को मिटा दूंगा। वह ऐसे नेता हैं जो कभी भी राष्ट्रगान के दौरान कभी मौजूद नहीं रहते। बिहार में उनका विरोध होना चाहिए।


























