
जांजगीर। रात्रि में कंटेनर को रुकवाकर चालक से मारपीट कर डीजल लूट करने वाला फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन को बरामद किया गया। पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी जागेश्वर कुर्मी (35) निवासी मजगंवा थाना रहली जिला सागर (मप्र) 21 मार्च को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके अनुसार वह चालक का काम करता है। कंटेनकर क्रमांक एमपी 17 सी 6267 को लेकर बलौदा आया था। कंपनी द्वारा बीएसएनएल का काम बलौदा, अकलतरा रोड में चल रहा है। जो कंटेनर वाहन क्रमांक एमपी 17 सी 6267 को 21 मार्च रात करीब 1 बजे कंट्रक्सन साइड में ले जा रहा था कि एसएसवी अस्पताल के सामने मेन रोड बलौदा के पास पहुंचा। पीछे की ओर से आ रही सफेद कलर का बोलेरो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा गाडी को हाथ दिखाकर रुकवाया गया। तब प्रार्थी के अपनी गाड़ी रोकी, उसी समय सफेद बोलेरो में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के रॉड से मारा। इससे बाएं पैर, कमर में चोट आई। प्रार्थी के जेब में रखे 2200 रुपए को छीन लिया और उसके अन्य 2 साथी सफेद बोलेरो वाहन में सवार थे। बड़ी-बड़ी जरिकेन डिब्बा लेकर आए और बारी-बारी से 200 लीटर डीजल को जरिकैन में भरकर लूटकर अकलतरा की ओर भाग गए।
रिपोर्ट पर थाना बलौदा में धारा 341, 294, 506, 323, 394 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी शेखर चंद्रकार निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, उमरांव पाटले उर्फ नानु पाटले निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, विजय साहू तनौद थाना शिवरीनारायण, अनुराग लहरे उर्फ टेंगना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा जा चुका है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी दिलेश कुरें ग्राम बिरगहनी व थाना बलौदा घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना से पकड़ा गया। अपने साथियों के साथ घटना घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।