
कोरबा। एसईसीएल कंपनी सेफ्टी सदस्य धर्माराव सहित अन्य सदस्य 28 नवंबर से चिरमिरी क्षेत्र जाकर खदानों का निरीक्षण करेंगे। वे इस दौरान अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। खदान क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर तीन माह में दौरा किया जाता है। दौरा करने के बाद एक रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपी जाती है। जिसके आधार पर खदानों में कार्य किये जाते हैं।