
कोरबा। तापमान का पारा 40 डिग्री से उपर क्या चढ़ा, निगम के कई क्षेत्रों के लिए जल संकट की स्थिति पैदा हो गई। कोयलांचल में इस प्रकार के हालात देखे जा रहे हैं। सामान्य तौर पर लोगों को जलापूर्ति करने के लिए नल कनेक्शन दिए गए हैं जबकि कुछ मामलों में सार्वजनिक बोरवेल लगे हुए हैं और कुछ स्थानों पर लोगों ने निजी तौर पर व्यवस्था कर रखी है। गर्मी के सीजन में समस्या उन लोगों के सामने है जो केवल नल के भरोसे हैं। बताया गया कि कुसमुंडा बांकीमोंगरा के अंतर्गत खदानों के आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर नीचे आने के मामले हर गर्मी में आते हैं। इसलिए यह सीजन समस्या के लिहाज से नया नहीं है। समस्या को हल करने टैँकर का उपयोग किया जा रहा है।