
कोरबा। शक्ति की उपासना का प्रमुख शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है इसके लिए हर तरफ उत्साह बना हुआ है विकासखंड कोरबा के अंतर्गत देवपहरी गांव के देवी सिद्धिदात्री मंदिर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां पर ज्योति कलश और जावरा की सेवा के लिए कई गांव के लोगों ने अपनी सहमति जताई है। गोमुखी सेवा धाम परिसर में देवी सिद्धिदात्री का मंदिर स्थित है। कई दशक से यहां पर पूजा अर्चना हो रही है देवपहरी सहित आसपास के 40 से भी ज्यादा गांव के लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति बनी हुई है। प्रकृति की सुरम्य वादियों में स्थित मंदिर की मनोहारी छटा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है। मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा बताया गया कि बीते वर्षों में वर्ष के दोनों नवरात्र पर विभिन्न अनुष्ठान यहां पर किए जा रहे हैं । समय के साथ-साथ इनमें लोगों की भागीदारी गुणात्मक रूप से बढ़ रही है। अबकी बार मंदिर में देवी का श्रृंगार करने के साथ ज्योति कलश प्रचलित किए जाएंगे और प्रथम दिवस जवारा बोए जाएंगे। बताया गया कि प्रतिदिन यहां पर माता के भजन कीर्तन होंगे। इस पूरे अनुष्ठान में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों की भागीदारी होगी। नवरात्र को उत्साह से मनाने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है।





















