बलौदा। नगर पंचायत बलौदा में नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशी में आमने-सामने टक्कर है। इस पद के लिए मैदान में केवल दो ही प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए जमुना देवी रात्रे को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस से कविता डहरिया प्रत्याशी हैं।
बीजेपी की जमुना देवी रात्रे 2013 से 2018 के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रही हैं। जबकि उसके पूर्व वह दो बार वार्ड नं 13 से पार्षद भी रह चुकी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कविता डहरिया पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। इसके पूर्व उन्होंने टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला। फिर भी वह पांच साल पार्टी में सक्रिय रूप से काम करती रहीं। इसके परिणाम स्वरूप इस बार पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों में एक दो वार्डों को छोड़ बाकी सभी वार्डों में बीजेपी कांग्रेस की सीधी लड़ाई है। वॉर्ड 04 में बीजेपी कांग्रेस के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं।
इस वार्ड में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नजीर अहमद ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर व बीजेपी से टिकट मांग रहे राज कंवर ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मुकाबला रोचक बना दिया है। बीजेपी ने यहां हितेश गौरहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। उसी तरह वार्ड नं 09 में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद देवांगन ने अपनी पत्नी को उतारा है तो बीजेपी ने यहां के पूर्व पार्षद अजय कटकवार की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। नगर के लोगों में इस वार्ड को लेकर भी काफी उत्सुकता है। शेष सभी वार्डों में सीधा मुकाबला है।