क्या बेच खाया सामान, उठ रहे सवाल
कोरबा। लोगों को सस्ती दर पर राशन और अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए सरकार उचित मूल्य की दुकानें चला रही है। खबर यह है कि कोरबा शहरी क्षेत्र में संचालित कई सोसायटी में राशन नहीं है। इससे उपभोक्ता लौटने को मजबूर हैं।
सूत्रों का कहना है कि ऐसी समस्याग्रस्त दुकानों की संख्या काफी है, जहां पर सामान लेने के लिए जाने वाले उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। अलग-अलग इलाके से इस प्रकार की सूचना लगातार मिल रही है। पिछले दिनों कुछ सोसायटियों में सामान माइनस में होने का मामला सामने आया था। इस पर खाद्य विभाग को एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है। वैसे भी यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शहर के अनेक पीडीएस दुकानों का काफी सामान आसपास के राइस मील और जनरल स्टोर्स में बड़ी आसानी से खप रहा है। शाम 7 बजे के बाद इस खेल की शुरुआत होती है।