कच्ची शराब बेचते अधेड़ पकड़ाया

कोरबा। सिविल लाईन रामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत पंडरीपानी में अवैध रूप से अपने घर में हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहे अधेड़ को पकडक़र पुलिस ने उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया। सिविल लाईन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंडरीपानी निवासी जमितराम बिंझवार उम्र 52 पिता बोधराम बिंझवार अपने घर में विगत कुछ दिनों से हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहा था। इसी बीच मुखबीर ने इसकी सूचना सिविल लाईन थाने में पदस्थ एएसआई मस्तराम कश्यप को दे दी। मुखबीर से पर्याप्त सूचना मिलने पर एएसआई श्री कश्यप ने हमराह आरक्षक राकेश कर्ष तथा महिला आरक्षक ललिता के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकडक़र उसके पास से 4 लीटर कच्ची शराब, डिस्पोजल गिलास तथा 100 रूपये बिक्री रकम जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 398/23 धारा 34 (1)क, ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर उसे विचारण के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।

RO No. 13467/10