कोरबा। कोरबा जिले के सब डिवीजन कटघोरा में तहसील और नगर पालिका कार्यालय के नजदीक बनाए जा रहे अटल चौक को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह टिकाऊ साबित हो सकेगा?
नगर के एक वार्ड से पार्षद चुनाव लड़ रहे अनुराग दुहलानी ने काम का ठेका लिया है, वह निकाय चुनाव में व्यस्त है। निर्माण की प्रक्रिया में यहां नियमित रूप से क्यूरिंग नहीं होने की खबर है। निर्माण कार्यों के सिलसिले में इसे आवश्यक माना जाता है। इसकी कमी से गुणवत्ता बाधित होती है। इस बारे में नगर पालिका के अभियंता अनिल कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने तर्क दिया कि ठेकेदार चुनाव में व्यस्त जरूर है लेकिन हमने काम पर निगरानी रखी है और एस्टीमेट के हिसाब से इसे कराया जा रहा है ।मौके पर टैंकर भी है। इसका उपयोग भी हो रहा है। इंजीनियर ने बताया कि मापदंड के हिसाब से नगरीय निकाय अपना काम कर रहा है।