कोरबा। कटघोरा वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी को लेकर काफी संजीदा हैं। वे रात में स्वयं गश्त पर हाथी प्रभावित क्षेत्र में अपने मातहतों के साथ जंगल पहुंच जाते हैं। गश्त पर निकले डीएफओ श्री निशांत ने रात्रि 12 बजे के लगभग कापानवापारा क्षेत्र में एनएच-130 के निकट दो हाथियों को विचरण करते हुए देखा तो समीप जाकर न केवल उन्होंने फोटो सेशन कराया बल्कि हाथी ड्यूटी में तैनात स्टाफ प्रीतम पुराइन व ईश्वर दास मानिकपुरी को निगरानी संबंधी आवश्यक टिप्स भी दिए। कटघोरा वनमंडल में हाथियों की निगरानी मैदानी अमले के अलावा थर्मल ड्रोन कैमरे के जरिए की जा रही है।