जम्मू। जम्मू संभाग में पिछले चार दिनों में लगातार चार आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए सुरक्षाबलों ने विभिन्न जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया है। इस बीच वीरवार को एक बार फिर कठुआ के हीरानगर के सैडा सोहल, जम्मू के नरवाल और राजोरी के नौशेरा में संदिग्ध देखे गए हैं। उधर, जम्मू व राजोरी में आत्मघाती हमले के इनपुट के बीच सुरक्षा व्य्वस्था कड़ी कर दी गई है। शिवखोड़ी आतंकी हमले में 50 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।हीरानगर के सैडा सोहल गांव में वीरवार शाम करीब चार बजे एक घर में पिट्ठू बैग लिए घुसे संदिग्धों के जंगल की ओर निकलने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। इसी गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया था।