0 हर सावन साेमवार के माैके पर रविवार की रात से साेमवार की शाम तक असामाजिक तत्व मचाते हैं आतंक, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मंदिर परिसर तक सिमटी, मार्ग पर श्रृद्धालुओ के साथ हाेती है मारपीट व छेड़छाड़, पिछले सप्ताह हुई थी हमला व लूटपाट की घटना

काेरबा। सावन के महिने में जिले में आस्था का मुख्य केंद्र उरगा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कनकी गांव का कनकेश्वर धाम हाेता है। जहां काेरबा जिले ही नहीं वरन आसपास के जिलाें से भी बड़ी संख्या में लाेग भगवान शिव काे जल चढ़ाने पहुंचते हैं। रविवार की रात से ही कनकी में श्रृद्धालुओ के पहुंचने का दाैर शुरू हाेता है जाे साेमवार की शाम तक जारी रहता है। श्रृद्धालुओ की आड़ में असामाजिक तत्व या कहे बदमाश युवक भी कनकी पहुंचते हैं। जाे गांजा-भांग व शराब के नशे में धुत्त रहते हैं। रास्तेभर वे हंगामा करते हुए पहुंचते हैं। पैदल चल रहे श्रृद्धालुओ के बीच से फर्राटे भरते हुए दाेपहिया वाहनाें में गुजरते हुए गाली-गलाैच करते एवं हंगामा मचाते हैं। प्रेशर हॉर्न का भी जमकर इस्तेमाल किया जाता है। महिला श्रृद्धालुओ काे देखकर छिंटाकशी व छेड़छाड़ भी की जाती है। रास्ते में पड़ने वाले तरदा व कनकी के पेट्राेल पंप में भी जमकर उत्पात मचाया जाता है। पूर्व में तोड़फोड़ भी हो चुकी है। वहीं कनकी में पहुंचने के बाद वहां लाेगाें से मारपीट व लूटपाट भी की जाती है। कनकी में भीड़ की अपेक्षा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ऊँट के मुंह में जीरा की तरह हाेती है। गिनती के पुलिस जवान मंदिर परिसर की व्यवस्था संभालने में लगे रहते हैं। तरदा से कनकी के बीच सड़क पर पेट्राेलिंग भी नहीं हाेती है। जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। पिछले सावन साेमवार काे युवकाें के एक गिराेह ने कटघाेरा से पहुंचे श्रृद्धालु पर हमला कर मारपीट करते हुए लूटपाट की थी। इसके बावजूद इस सावन साेमवार के लिए रविवार की रात कनकी में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई है। पुलिस व प्रशासन काे इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए सावन साेमवार के माैके पर कनकी में पुलिस जवानाें की ड्यूटी के साथ ही वहां पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर से तरदा हाेते हुए कनकी तक पुलिस पेट्राेलिंग भी बढ़ानी चाहिए।