नईदिल्ली, १० जनवरी ।
कनाडा जाने वाले एक यात्री के बैगेज की तलाशी के दौरान सुरक्षा से जुड़े अधिकारी तब हैरान रह गए, जब उन्हें बैग में मगरमच्छ का सिर नजर आया। सिर का वजन करीब एक किलो है। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने इस मामले से वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, ताकि वे भी इस मामले में जांच में शामिल हो सकें। इस मामले में आरोपित यात्री कनाडा का नागरिक है। उसे एअर कनाडा की उड़ान से कनाडा जाना था, लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। वन एवं वन्यजीव विभाग में पश्चिमी रेंज के अधिकारियों की एक टीम ने जांच में पाया कि यह सिर मगरमच्छ का ही है। आरोपित पर वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि भारत में मगरमच्छ संरक्षित प्रजातियों में शामिल है। अभी वन विभाग के पास मगरमच्छ का कटा सिर रखा गया है, ताकि इसकी जांच हो सके।उधर आरोपित से जब इस मामले में पूछताछ हुई तो उसने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उसने किसी मगरमच्छ की जान नहीं ली है और न ही शिकार किया है बल्कि उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था। उसने यह भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में इस तरह की चीज को लेकर प्रतिबंध है।