नई दिल्ली। कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कनाडा पुलिस ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप दल्ला को हिरासत में लिया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हिरासत में लिए जाने के बाद अर्श दल्ला को रिहा कर दिया गया या वह अभी भी जेल में है। इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। गौरतलब है कि भारत और कनाडा के फिलहाल सभी राजनयिक चैनल बंद हैं और दोनों देशों के बीच कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने अर्शदीप सिंह दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पिछले महीने राज्य के फरीदकोट जिले में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रविवार को एक अधिकारी हवाले से यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने कनाडा स्थित गैंगस्टर दल्ला के निर्देश पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जसवंत सिंह गिल (45) नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मोहाली के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित नामित आतंकवादी अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया, जो फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल थे।’