कोरिया बैकुंठपुर। बीते दिवस शाआकउमावि बैकुण्ठपुर में सपन्न हुए छात्रा संघ चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 2 सितम्बर को सम्पन्न हुआ।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शाला नायिका स्नेहा खटिक , उप शालानायिका खुशबू यादव , 9वी से 12 वीं के सभी कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण निष्ठा व सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवम अन्य गतिविधियों में पूर्णरूपेण सहयोग करना व ऐसा कोई कार्य नहीं करना जिससे विद्यालय की गरिमा को आघात पहुंचे, किसी भी समस्या के समाधान हेतु प्राचार्य के संज्ञान में लाते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ सहयोग करने की शपथ प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के द्वारा दिलाई गई। ततपश्चात प्राचार्य श्री गुप्ता द्वारा निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को प्राचार्य सभा कक्ष में बुलाकर उनके सम्मान में एक स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके दायित्वों को विस्तार पूर्वक बताया गया।विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सी सिंह व आर. एल. गौतम ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाओं के साथ विद्यालय हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में सुमन गुप्ता,शुश्री एस ए अली,ए शर्मा, मीनाक्षी जायसवाल, एन एल सोनी, के सोनवानी, के शिवहरे, ज्योति पी जे नायर,जे दुबे,यस श्रीवास्तव, विपिन कुमार मिश्रा, अनुराधा सोनपाकर,स्वीटी मिश्रा, आर जगत,एन के दिवाकर, फगनी बाई,अल्फा वरवा,शुसीला मेरी खलखो,एस बानो,संजय कुमार यादव,अनुश्रीदेव,पी त्रिवेदी, राकेश कुमार देवांगन, विवेक कुमार पांडेय, सुमन होता,सोमेश कौशिक, आशीष चन्देल, सपना दुबे,सविता सिंह,घनश्याम, नीलिमा, विनीता सहित सभी अध्ययनरत छात्रायें उपस्थित रहीं।