जांजगीर-चांपा। कन्हाईबंद में कोलडिपो नहीं खोलने की मांग को लेकर जिपं सभापति, सरपंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। साथ ही कलेक्टर को जनदर्शन में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि समीपस्थ गांव कन्हाईबंद में रेलवे लाइन नैला साइडिंग के पास एक नया कोलडिपो खोले जाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कन्हाईबंद में 25 सितंबर को प्रस्ताव लाया गया था। उस प्रस्ताव का विरोध सभी उपस्थित पंचों व ग्रामीणों द्वारा किया गया और उसे निरस्त कर दिया गया
है। पूर्व में मेसर्स शारदा मां लाजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोल डिपो बिलासपुर कन्हाईबंद साइडिंग नैला के पास संचालित हैं। महावीर कोल साइडिंग कन्हाईबंद में स्थापित है। इसके कारण भारी मात्रा में कोल डस्ट पर्यावरण में हवा के द्वारा चोरों ओर फैलता जा रहा है। इससे आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारी वाहनों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होने के कारण
आए दिन दुर्घटना हो रही है। भारी वाहनों से कोल डस्ट में गांव की सडक़, घर व खेत, खलिहानों में फैलता जा रहा है। नया कोल डिपो खोले जाने की अनुमति मिलने से सभी नुकसान होगा। साथ ही बीमारी के चपेट में ग्रामीण आ रहे है। दूसरा फिर खुल जाने से समस्या और बढ़ जाएगी। कोलडिपो खोलने की अनुमति नहीं मिलने का विरोध ग्रामीणों ने किया।