कोरबा। कपिलेश्वर नाथ मंदिर के स्थापना दिवस एवं अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर रविशंकर शुक्ल नगर स्थित मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन कल 22 जनवरी से किया जा रहा है। 28 जनवरी से चलने वाले इस महोत्सव में चित्रकुट से पधारे अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित विवेक महाराज सुनायेंगे। पहले दिन 22 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जायेगी। 23 को शिवसती चरित्र, 24 को रामजन्म महोत्सव 25 को बाल चरित्र, 26 को सीता राम विवाह, 27 को हनुमत चरित्र, लंका विजय, 28 को रामराज्य अभिषेक, रासगरबा, फूलों की होली, 29 को हवन पूर्णाहुति, शहस्त्रधारा व भण्डारा कार्यक्रम होगा। कथा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से होकर सायं 6.30 बजे तक चलेगी। आयोजक महिला मंडल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण का पूण्य लाभ लेने की अपील की है।