जांजगीर चांपा। ग्राम पंचायत किरारी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष नागपंचमी मेला व कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमे अन्य जिलों के विभिन्न टीमों ने लिया हिस्सा, विजेता टीम को नगद राशि का ईनाम दिया गया। पूरे राज्यों से 50 से अधिक टीमें हिस्सा लेने के लिए आई थी लेकिन समय अभाव के कारण केवल 32 टीम का ही पंजीयन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जांजगीर की टीम ने परसाहीनाला को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार के रूप में जांजगीर के टीम को 10 हजार नगद, शील्ड व बनियान द्वितीय ईनाम परसाहीनाला के टीम को 7 हजार नगद, शील्ड व बनियान, तृतीय ईनाम तनौद के टीम को 5 हजार नगद, शील्ड व बनियान एवं सांत्वना पुरस्कार खुरूपारा कोरबा के टीम को 3 हजार नगद, शील्ड व बनियान सहित बेस्ट रीडर विनोद जांजगीर, बेस्ट कैचर विशाल यादव परसहीनाला को प्रदान किया गया। दिनेश सिंह पूर्व भाजपा प्रत्याशी अकलतरा विधानसभा के मुख्य अतिथि में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कबड्डी ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले प्रमुख खेल हैं। क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने आगे कहा कि खिलाडिय़ों को पूरे तन मन से एवं खेल भावना से के साथ खेलना चाहिए किसी भी खेल में हार और जीत तो होती है लेकिन हारने वाले टीम को निराश न होकर अगले प्रतियोगिता में बेहतर तैयारी के साथ खेलने का संकल्प लेना चाहिए। संचालन डॉक्टर हेमंत कश्यप मनोहर वर्मा परसदा एवं राजेंद्र साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, पंच स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के स्टाफ व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।