कोरबा। कनकीधाम में मेहमान पक्षियों के लिए खतरा बने कबरबिज्जुओं को पकडऩे के लिए वन विभाग ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। आज सुबह वन विभाग की टीम यहां पहुंची और क्षेत्र में मौजूद कबरबिज्जुओं को पकडऩे के लिए जाल बिछाने के साथ ही कार्यवाही शुरू की। वन विभाग की टीम को देख कबरबिज्जू पेड़ो के बने खोह में घुस गए। बताया जाता है कि कबरबिज्जू अभी भी मेहमान पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि इसकी संख्या पहले की तुलना में काफी कम है फिर भी मेहमान पक्षियों के सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट हुआ और इसे पकडऩे तथा अन्य स्थान पर ले जाकर छोडऩे का मन बनाया है। खबर है कि बिज्जू दिन भर खोह में छिप जाता है और रात होने पर वहां से बाहर निकलने के साथ मेहमान पक्षियों के घोंसले में पहुंचकर वहां मौजूद पक्षियों के छोटे-छोटे बच्चों को या तो काटकर मार देता है या नीचे गिरा देता है। गत दिनों बड़ी संख्या में मेहमान पक्षियों के चूजों के मृत दशा में पेड़ों के नीचे मिलने पर वन विभाग में हडक़ंप मच गया था। पहले बीमारी की वजह से मौत होना माना जा रहा था किंतु जांच में पता चला कि यह करस्तानी कबरबिज्जुओं की है। विभाग ने उसे पकडऩे की कोशिश की थी।