एनएसएस के शिविर में हुई कार्यशाला
कोरबा। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम हरणमुंडी में कार्यशाला संपन्न हुआ।
शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन ग्राम-हरणमुड़ी में किया जा रहा है। जिसमें छठवें दिन राजमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी कार्यशाला का आयोजन सायं 3 बजे से 5 के मध्य किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत सह सेवा प्रमुख एवं आर्यन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मंजू अजय दुबे शामिल हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय कुमार दुबे उपस्थित हुए । इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय पाली के कार्यक्रम अधिकारी हर्ष पांडे ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पाली के खंड संचालक परमजीत छावड़ा एवं खंड सह कार्यवाह विनायक पाल विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता श्रीमती मंजू अजय दुबे ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के सेवा कार्यों ,समाज में उनके योगदान, उनकी प्रशासनिक कुशलता , दृढ़ प्रतिज्ञा एवं उनके जीवन के संघर्ष गाथा पर विस्तार से अपने वक्तव्य रखे । उन्होंने कहा कि अहिल्या देवी का पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने लोक मंगल की भावना से अपनी भूमिका निभाई। धार्मिक पुनरुत्थान के लिए उनका अप्रतिम योगदान स्वर्णिम रहा, जिसने इतिहास में अमिट पहचान बनाई। समाज व्यापक परिप्रेक्ष्य में इस योगदान को कभी भी विस्मृत नही कर पायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हर्ष पांडे , सहायक प्राध्यापिका श्रीमती भारती देवांगन एवं उपस्थित छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।