भवन हुआ जर्जर

कोरबा। गेराव ग्राम पंचायत के आश्ररित ग्राम बताती के कमरानपारा में स्थित आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो गया है और अब तब गिरने की स्थिति में है। इस भवन को सुधारने के लिए अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।
फलस्वरूप यहां अपने वाले बच्चों को संभावित खतरो को भापते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी केन्द्र को अपने निवास स्थानतरित कर दिया है। जहां आंगनबाड़ी की कक्षाएं अब कार्यकर्ता के घर पर ही लगती है हर रोज बच्चे पहुंचते ही उन्हें पढ़ाई के साथ ही अपने सहायिका के माध्य से माध्यान भोजन व रेडीटूईट का पोष्सिट आहर प्रदान करती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता । यह सिलसिला विगत वार वर्षो से चल रहा है। कमरानपारा केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि भवन के जर्जर होने की जानकारी उन्होंने कई बार अपने अधिकारियों के अलावा सरपंच व सचिव को भी देते हुए इसके मरम्मत किए जाने अथवा नया भवन बनानेकी मंाग उनके द्वारा की गई ।
लेकिन किसी ने भी इसे गभीरंता से नही लिया और कोई कदम नही उठाया। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता जताई है। ताकि आंगनबाड़ी का संचालन सुचारू ढंग से किया जा सके ।