जांजगीर- चांपा। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने 60 हजार मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे डा. शिव कुमार डहरिया को हराया। कमलेश जांगड़े को 6 लाख 78 हजार 199 वोट मिले जबकि डा.शिव डहरिया को 6 लाख 18 हजार 199 वोट मिले। इस तरह जांजगीर-चांपा लोकसभा में लगातार पांचवीं बार भाजपा ने जीत दर्ज की है।लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुुई। जिला मुख्यालय के पालीटेक्निक कालेज में जांजगीर-चांपा, अकलतरा और पामगढ़ विधानसभा के मतों की गणना हुई।
वहीं सक्ती के नंदेली भाठा स्थित कृषि उपज मंडी में सक्ती, चंद्रपुर और जैजैपुर विधानसभा के मतों की गणना हुई जबकि सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी में बिलाईगढ़ विधानसभा और बलौदाबाजार के कृषि उपज मंडी में कसडोल विधानसभा के वोटों की गिनती की गई। परिणाम की घोषणा जांजगीर में हुई। यहां प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आकाश छिकारा ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। मतों की गणना अलग-अलग चरणों में हुई। विधानसभा अकलतरा में 17 राउंड, विधानसभा जांजगीर-चांपा एवं पामगढ़ में 16-16 राउंड, विधानसभा सक्ती 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर 19 राउंड, जैजैपुर 20 राउंड, बिलाईगढ़ में 18 एवं कसडोल में 20 राउंड में ईवीएम मशीनों की गणना की गई जबकि डाक मतपत्र की गणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर में हुई।
डाक मतपत्र की गणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। परिणाम देखने के लिए जांजगीर और चांपा के प्रमुख चौक कहचरी और चांपा के लायंस चौक में एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी। हालांकि निर्वाचन आयोग के इलेक्शन रिजल्ट एप एवं टीवी तथा मोबाइल से लोग पल-पल की खबर लेते रहे। तेज गर्मी होने के कारण मतगणना केंद्र में मतगणना एजेंट और ड्यूटीरत अधिकारी -कर्मचारी तथा मीडिया के लोग थे। मतगणना केंद्र के बाहर भी लोगों की भीड़ नहीं थी। शाम 6 बजे भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जीत की खुशी का इजहार किया लोगों ने प्रत्याशी को बधाई दी।
किसको कितने वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी की कमलेश जांगड़े को 6 लाख 78 हजार 199 मत प्राप्त हुए। वहीं कॉग्रेस के डा. शिवकुमार डहरिया को 6 लाख 18 हजार 199, बहुजन समाज पार्टी के डा. रोहित डहरिया को 48501, हमर राज पार्टी अनिल मनहर को 5780, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गोपाल प्रसाद खुंटे को 1483, आजाद जनता पार्टी के जगजीवन राम सतनामी को 837, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के दीपक कुमार खूंटे को 1829, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की बृन्दा चौहान को 924, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के विजय कुमार कुर्रे को 983, असंख्य समाज पार्टी की विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट को 1422, शक्ति सेना (भारत देश) के अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) को 1253, निर्दलीय अरविन्द कुमार को 1715, निर्दलीय आनंदराम गिलहरे को 2877, निर्दलीय एड.टी.आर. निराला को 5794, निर्दलीय मीना चौहान को 2931, निर्दलीय इंजीनियर रेवा कुर्रे को 8159, निर्दलीय विद्यादेवी सोनी को 4881 एवं निर्दलीय सीमा महिलांगे को 1336 मत प्राप्त हुए । इनमें से कोई नहीं (नोटा) को 5137 मत प्राप्त हुए।
डाकमत पत्र में भी बीजेपी आगे
डाकमत पत्र की गिनती पहले हुई। इसमें भाजपा की कमलेश जांगड़े को 2459 और कांग्रेस के शिव डहरिया को 2068 वोट मिले जबकि बसपा को 412 वोट मिले। इस तरह डाकमत पत्र में भी बीजेपी आगे रही जबकि 855 डाकमत पत्र रिजेक्ट हुए। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा डाले गए डाकमत पत्रों की इतनी बड़ी संख्या में रिजेक्ट होना मतदान के प्रति इनकी लापरवाही को भी प्रगट करता है।
जनता और कार्यकर्ताओं की जीत
जीत के बाद कमलेश जांगड़े ने कहा कि यह जीत जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं के अलावा केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं की जीत है। हम शुरू दिन से जीत को लेकर आश्वस्त थे और सबका साथ सबका विकास हमारा नारा रहा है। आगे भी हम सबको साथ लेकर विकास ओर बढ़ेंगे।
जनादेश स्वीकार, करेंगे समीक्षा
कांग्रेस प्रत्याशी डा. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है। उसे हम स्वीकार करते हैं। कमी कहां रह गई इस पर पूरे परिणाम के विश्लेषण के बाद समीक्षा की जाएगी। लोकतंत्र में हार और जीत सामान्य प्रक्रिया है।