नईदिल्ली, 0५ सितम्बर । भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक विश्व कप मैच का प्रशंसकों का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के टिकट 19 लाख रुपये तक बिके हैं। ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्म वायागोगो पर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के साउथ प्रीमियर वेस्ट बे स्टैंड की एक टिकट 19,51,580 रुपये में बिकी है। इसमें शिपिंग और होम डिलिवरी का खर्चा शामिल नहीं है। जहां विश्व कप के आधिकारिक टिकेटिंग पार्टनर बुकमायशो पर सभी टिकट बिक चुके हैं। वहीं वायागोगो पर सोमवार रात तक मैच के 100 टिकट उपलब्ध थे। जहां भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट इतने महंगे बिक रहे हैं, वहीं इसी मैदान पर पांच अक्टूबर को होने वाले इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के मैच के लिए साउथ प्रीमियर वेस्ट बे स्टैंड के एक टिकट का दाम छह हजार रुपये है।वायागोगो पर भारत और पाक मैच के टिकट 66,000 से शुरू होकर 19 लाख तक हैं। भारत के अन्य मैचों के दाम भी लाखों रुपये में है। लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की टिकट का शुरुआती दाम 2,34,632 रुपये है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत व अफगानिस्तान के बीच मैच की टिकट के शुरुआती कीमत 38777 रुपये है।