
जांजगीर-चांपा। करेंट की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं उसे बचाने खास बात पहुंचा एक चांपा थाना क्षेत्र अन्य ग्रामीण के ग्राम हथनेवरा बुरी तरह से की घटना झुलस गया। घटना चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा की है।
इस संबंध में चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार 23 जून की सुबह की है। ग्राम हथनेवरा के भाठापारा निवासी।विजयचंद श्रीवास पिता जन्मेजय श्रीवास उम्र 28 वर्ष सुबह अपने घर का छत रिपेरिंग करने के लिए चढा था। अचानक छत के टीन मे करंट आ गया और विजयचंद करंट की चपेट में आ गया। फिर आवाज देने पर पडोस का गेंदराम साहु बीच बचाव करने आया। जैसे ही उसने लोहे के सीढ़ी पर हाथ रखा तो वह भी करंट से चिपक गया। फिर दोनो जमीन पर गिर पडे। घरवालों ने आनन फानन में दोनों को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में परीक्षण करने के उपरांत डॉक्टरों ने विजय चंद को मृत घोषित कर दिया गया।