कोरबा। करियर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानाचार्या ने अध्यापकों व छात्रों के साथ दीप ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना का गायन करने के बाद मां शारदा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर हवन किया और पूर्णाहुति दी। शिक्षकों ने बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई।
इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने मां सरस्वती की पीले पुष्प एवं बसंती वस्त्र से पूजन किया,तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती किरण तिवारी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर बच्चे व शिक्षक गण पीले रंग के वेशभूषा में आध्यात्मिक व आकर्षक लग रहे थे । विद्यालय प्रबन्धन के दिशा निर्देश व सहयोग से कार्यक्रम सफलता से सम्पन्न हुआ।अंत में कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया।