कोरबा। रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम चाकामार निवासी महिला की तेलिया करैत नामक जहरीले सर्प के डंसने से अस्पताल लाए जाते वक्त बीच रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम चाकामार निवासी सुखबाई मंझवार उम्र 43 पति सुख सिंह मंझवार को कल देर शाम 7.30 बजे के लगभग आंगन सह बाड़ी में कुएं से पानी लाने वक्त तेलिया करैत नामक जहरीले सर्प ने दाएं पैर में डंस लिया। जिसकी हालत बिगडऩे पर तत्काल उसका पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। इसी दौरान सर्प के ज्यादा मात्रा में जहर फैलने की वजह से उसकी बीच रास्ते में मौत हो चुकी थी। यहां उसे देखते ही चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।