बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के पार्टी उम्मीदवारों की सूची को रविवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 195 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, लेकिन लिस्ट में कर्नाटक से किसी प्रत्याशी का एलान नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि कल मैं दिल्ली जा रहा हूं। कल शाम को चुनाव समिति की बैठक है।