
जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन किया जा रहा हैं। जांजगीर चाम्पा जिले कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार के नेतृत्व में जांजगीर चाम्पा के विधायक व्यासकश्य कों ज्ञापन सौपा गया
फेडरेशन के प्रमुख मांगो में प्रदेश के कर्मचारियों कों केंद्र के सामान 1 जनवरी 24 से 4त्न महंगाई भत्ता देना लंबित महंगाई भत्ता के एरियस कों जी. पी एफ. में जमा करना, चार स्तरीय समयमान वेतन देना,मध्यप्रदेश के सामान तीन सौ दिनों का अर्जित अवकाश नगदी करण देना सहित विभिन्न मांगे शामिल है। आंदोलन के प्रथम चरण में 6 अगस्त 24 कों इंद्रवती भवन से महानदी भवन तक मशाल रैली निकाला गया, दूसरे चरण में 20 से 30 अगस्त तक विधायकों एवं सांसदों कों ज्ञापन दिया जा रहा हैं इसके बाद भी यदि सरकार कर्मचारियों के हितों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती हैं तो 11 सितम्बर कों तहसील जिला मुख्यालयों में मशाल रैली निकाली जाएगी तथा 27 सितम्बर कों प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। 27 सितम्बर के आंदोलन के बाद भी यदि सरकार कर्मचारियों के मांगो का समाधान नहीं करती है तो फ़ेडरेशन द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जांजगीर चाम्पा जिले के विधायक व्यास कश्यप कों ज्ञापन सौपाने वालो में जिला संयोजक विश्व नाथ सिंह परिहार सहित पेंशनर संघ के प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर एवं कर्मचारी नेता रामकिशोर शुक्ला,डॉ वी. के. पैगवार, विकास सिंह, टीकम थवाईत, यू. एस. राठिया, डोलेश्वर यादव, हरीश गोपाल, दिलीप लहरे, सुरेंद्र राठौर, महेश राठौर, डी. एन. देवांगन, विशेष रूप से उपस्थित रहें।