कर्मा नृत्य करते हुए युवाओं ने माता रानी को दी विदाई

बाराद्वार। नगर में मां दुर्गा के विसर्जन का दौर गत 12 अक्टूबर की शाम से प्रारंभ हुआ, जो देर रात्र तक चलता रहा। सभी पंडालों में स्थापित की गई मां की प्रतिमाओं को 9 दिनों तक पूरे उमंग उत्साह के साथ पूजा अर्चना करने के बाद विदाई दी गई। इस दौरान नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें राज बैंड, डीजे, कमानार्च, धुमाल, ढोल ताशे की धुन में थिरकते श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। बिजली ऑफिस मोहल्ले में स्थित तालाब में विसर्जन किया गया। बता दें शोभायात्रा के दौरान लाइट शो का भी आयोजन किया गया था, जो प्रमुख आकर्षण को केन्द्र था। शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति, वार्ड नं. 5 में मां मनोकामना दुर्गा पूजा उत्सव समिति व राम मंदिर के पास श्रीराम दुर्गा पूजा उत्सव समिति के द्वारा विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। विसर्जन के बाद भक्तों को प्रसाद भी बांटा गया।

RO No. 13467/10