
कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में काम करने वाले कोयला कामगारों को इंसेंटिव राशि वेतन में जोडक़र दिया जाएगा। यह निर्णय कल संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में ली गई। अधिक उत्पादन करने पर कोयला कामगारों को इंसेंटिव राशि दी जाती है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा परियोजना में प्रबंधन हमेशा कोयला कामगारों का ध्यान रखते हुए उनका उत्साहवर्धन भी करती रहती है ताकि कोयला उत्पादन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसके बदले में उन्हें इंसेंटिव राशि भी दी जाती है। उत्कृष्ट काम करने वाले मजदूरों को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता है। इसके अलावा कोयला कामगारों के सुख-सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। कल संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक थी। इसमें रेशमलाल यादव, दीपक उपाध्याय, गोपाल यादव, जनाराम कर्ष, प्रीतम राठौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इन सदस्यों ने इंसेंटिव राशि को लेकर कई सुझाव दिए। इसके अलावा कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। कोयला कामगारों को उत्साहित करने के लिए किस तरह के काम किये जाएं, इसके लिए भी विचार विमर्श किया गया।

























