सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारम्भ किया।
जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। हमे अपने घर के समान ही आसपास एवं कार्यालयों में साफ सफाई रखना चाहिए। जन-जागरूकता से ही जिला और देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को आज विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी।
स्वच्छ भारत मिशन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के सभी जनपदों एवं ग्रामों में स्वच्छता रथ घूम घूम कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता संदेश, बैनर, पोस्टर, पांपलेट आदि से ग्रामवासियों एवं व्यक्तियों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया जाएगा। इसके साथ ही 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन कार्यक्रमों, रैली , प्रदर्शनी संगोष्टि सम्मान के माध्यम से भी जनजागरूकता एवं अभिप्रेरणा लाने का प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य। टिकेश्वर गबेल, अपर कलेक्टर । बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर। दुष्यंत रायस्त, परियोजना निदेशक । बी पी भारद्वाज, कृष्ण कांत चंद्रा, रामनरेश यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।