कोरबा। जिले केे पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत अमझर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर मेें पहुंचे कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ कुमार निशांत एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने शिविर समापन के बाद केंदई एवं पसान रेंज के हाथी प्रभावित गांव का दौरा किया तथा वन विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने केंदई परिक्षेत्र में विभाग द्वारा स्थापित हाथी रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया तथा ड्रोन कैमरे से हाथियों की निगरानी की व्यवस्था देखने के साथ ही इसकी जानकारी ली। अधिकारियों ने स्वयं ड्रोन कैमरे से यहां के जंगल में मौजूद हाथियों का नजारा देखा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस बीच 11 हाथियों का दल जटगा रेंज से पसान पहुंच गया है। सेमरहा जंगल के रास्ते पहुंचे हाथियों को यहां के बीजाडांड जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने रास्ते में आधा दर्जन ग्रामीणों के धान की फसल भी रौंद दी है। जिससे हुए नुकसान का आंकलन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। पीडि़तों को विभाग क्षतिपूर्ति राशि देगी।