
जिले के समग्र विकास पर पूरा फोकस
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की सराहना करते हुए कहा है कि इससे वरिष्ठ नागरिकों और सर्व सामान्य को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिला है। उनकी चुनौतियां काफी हद तक दूर हुई है और सहूलियत मिली हैं।
नगर पालिका निगम कोरबा के ओपन थिएटर के नजदीक स्थित सियान सदन में आयोजित आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिविर में 54 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला जो 70 वर्ष से अधिक आयु के है। भाजपा नेता अशोक चावलानी ने इस प्रकार की कोशिश के लिए कोरबा के जिला अधिकारी अजीत वसंत के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी प्राथमिकता के साथ सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने में लगा हुआ है और जन-जन को लाभान्वित कर रहा है। प्रशासन का तंत्र पूरी निष्ठा के साथ ऐसे कार्यों को आगे बढ़ाने में संलग्न है जो कुल मिलाकर आम लोगों के हितों को संरक्षित कर सकते हैं। स्वास्थ्य का मामला अपने आप में संवेदनशील होता है और ऐसी स्थिति में यदि लोगों को निशुल्क उपचार प्राप्त हो तो फिर उनकी बहुत बड़ी परेशानी दूर हो जाती है। अशोक चावलानी ने कहा है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए कई योजना संचालित की जा रही है । अधिकतम संख्या में लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अशोक चावलानी ने कहां है कि कोरबा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य , सडक़ संपर्क के साथ- इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर जिलाधीश अजीत बसंत के मार्गदर्शन में अत्यंत प्रभावी कार्य किया जा रहे हैं और इनसे संबंधित क्षेत्र व लोगों को लाभ मिल रहा है।