सूरजपुर। विगत दिवस जितेन्द्र कुमार साहू संकुल समन्वयक (शा.बा.उ.मा. विद्यालय सूरजपुर) एवं नवनियुक्त मेंटोर धर्मपाल सिंह (डिविजनल कोऑर्डिनेटर प्रतापपुर) के द्वारा स्थानीय निजी विद्यालय साधूराम विद्या मंदिर (एस.आर व्ही एम.) सूरजपुर वेदान्ता पब्लिक स्कूल सूरजपुर का तथा राम यादव संकुल समन्वयक (संकुल केन्द्र भैयाथान) तथा मेटोर दीपक कुमार साहू (जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना) के द्वारा विकासखंड भैयाथान अन्तर्गत संचालित निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर भैयाथान व नेहरू बाल विद्या मंदिर भैयाथान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मध्य सभी विद्यालयों के पाठ्यक्रम व मूलभूत सुविधाओं सहित नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत् अध्ययनरत् विद्यार्थियों की योजनान्तर्गत शाला त्यागी विद्यार्थियों की जानकारी ली गयी। विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है अथवा नहीं, इसका भी संज्ञान लिया गया। ज्ञात हो कि राज्य में नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत् अध्ययनरत् विद्यार्थियों के बड़े पैमाने में विद्यालय त्याग किया जा रहा था।