जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने शनिवार को नवागढ़ एवं बम्हनीडीह विकासखंड की ग्राम पंचायत सुकली, ग्राम पंचायत लखुर्री के हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा नगर पालिका चांपा के अंतर्गत हनुमान धारा, आत्मानंद स्कूल, भालेराव परिसर का भी भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने सुकली के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट जांजगीर के तहत चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई की अच्छे से तैयारी करे यह परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने सुकली में हाईस्कूल में चल रहे हिंदी और गणित के मासिक टेस्टका अवलोकन किया और विद्यार्थी को अपने समय को सही से प्रबंधित करते हुए अध्ययन के लिए एक समय सारणी बनाकर उसका पालन करने कहा। इसके अलावा एन एम एम एस ई के तहत प्री टेस्ट की तैयारी का जायजा लिया और बच्चो को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। प्राथमिक स्कूल में एफ एल एन बुनियादी शिक्षा की जानकारी ली। इस दौरान शिक्षकों से विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार तैयारी करने और टाइम टेबल का चार्ट बनाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत लखुरी में पी एम श्री स्कूल पहुंचकर प्री टेस्ट की तैयारी के बारे में बच्चों से चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने हनुमान धारा पर्यटन स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार योजना तैयार करने कहा। जीवनलाल साव सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और हर ब्लॉक में बनाई जाने वाली लाइब्रेरी बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा भालेराव परिसर एवं मैदान का अवलोकन करते हुए खेल से संबंधित जानकारी लेते हुए बैडमिंटन कोट बनाने कहा। इसके साथ ही आत्मानंद स्कूल में बास्केटबाल कोट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एस डी एम चांपा नीरनिधि नंदेहा, बीईओ नवागढ़ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।