
सक्ती। 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में उपस्थित होकर छठवीं, सातवीं और आठवीं में अध्ययनरत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। इसके साथ ही स्वयं भी एल्बेंडाजोल की एक गोली खाई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्वास्थ्य विभाग से अर्चना तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त शालाओं, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु के बच्चों, किशोर- किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम के लिए बच्चों को 4 सितंबर को कृमि नाशक दवाई खिलाएंगे। जिले में एक से 19 साल तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों की जनसंख्या लगभग 2 लाख 77 हजार 665 है।