बालाघाट। मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बालाघाट जिले में 4 स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने इस स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना लगाया है. जबकि अन्य 18 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर पिछले तीन सालों की ऑडिट रिपोर्ट, फीस स्ट्रक्चर डिटेल और स्कूल संचालन का हिसाब जिला शिक्षा कार्यालय और ऑनलाइन प्रस्तुत करने कहा था. प्रस्तुत की गई जानकारी के अनुसार, स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर, ड्रेसकोड, शूज और पुस्तकों के प्रकाशन और प्राप्ति स्थलों आदि के संबंध में अनियमितता पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने आयडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी, सेंटमेरी स्कूल बालाघाट, दिल्ली किड्स पब्लिक स्कू‍ल और किड्स क्लाउड स्कूल पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम गठित कर तीन स्कूलों की जांच के कराने के आदेश दिए हैं. यह जांच बुधवार से ही प्रारंभ होगी और शनिवार तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है. जांच के बिंदु फीस, स्ट्रक्चर के अलावा मान्यता प्राप्ति के आधार और जिम्मेदार अधिकारियों के संबंध में भी छानबीन करने के निर्देश दिए गए है.