कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत, प्री मैट्रिक छात्रावास तंजरा एवं निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर से प्रतिदिन आने वाले ओ.पी.डी तथा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली इस दौरान कलेक्टर ने प्रसव कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र को प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए पूर्व में संचालित भवन के मरम्मत हेतु स्टिमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणधीन नवीन आवसीय विद्यालय का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करने पर कड़ी नराजगी व्यक्त की। साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्री मैट्रिक छात्रावास तंजरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने किचन कक्ष में गंदगी एवं स्टोर रूम मे खाद्य सामग्री अव्यस्थित पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास के बच्चो से मुलाकात कर छात्रावास में होने वाले पढ़ाई और उनके खाने के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश साहू, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज जगत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।