नईदिल्ली, २2 सितम्बर । महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है। बिल के पास होने पर दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में शुक्रवार को जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं। जहां महिला मोर्चा की नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, देश ने नया इतिहास बनते देखा है। हम सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर कोटि कोटि जनों ने हमें दिया। आने वाली अनेकों पीढिय़ों तक इसकी चर्चा होगी। महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से और राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास होने की बधाई देता हूं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अन्य सभी वरिष्ठ साथी और आज मैं देश की माताओं और बहनों को भी दूर से प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, कभी किसी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। अभी हम ऐसे ही निर्णय के साक्षी बने हैं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है. जिस बात का देश को कई दशकों से इंतजार था, वह सपना अब पूरा हुआ है. ये देश के लिए खास समय है। ये बीजेपी के कार्यकर्ता के लिए भी खास है। हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. भाजपा में आज सुबह से जश्न का माहौल है। पार्टी मुख्यालय पर महिला कार्यकर्ता जुटी हैं। ढोल नगाड़ों के बीच नाच हो रहा है। मिठाई बांटी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएमं मोदी ने अपने संबोधन में कहा, संसद के दोनों सदनों द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है। जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है। कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है। इस बीच, योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ऋषि की संज्ञा दी है । उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्र और नारी शक्ति को भगवान का वरदान है।