अलीगढ़, ३० सितम्बर ।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एसएस नार्थ हाल में रविवार की रात पश्चिम बंगाल के एक छात्र को साथी छात्रों ने पीट दिया। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। आरोप है कि छात्र एक कश्मीरी छात्रा को परेशान करता था।पश्चिम बंगाल का छात्र पीएचडी कर रहा है। वह एमएम हाल में रहता है। रविवार की रात वह किसी छात्र से मिलने एसएस नार्थ आया था। जहां कुछ छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र किसी कश्मीरी छात्रा को परेशान करता थे। घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के छात्र देर रात प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे गए। कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा भी किया। डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. एस नवाज जैदी के अनुसार देर रात तक छात्र की ओर से लिखित में कुछ नहीं मिला था। घटना के मूल में लडक़ी को परेशान करने की बात सामने आ रही। सही क्या है, जांच के बाद पता चल सकेगा।