कांकेर। लोकसभा क्षेत्र में शामिल 3 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीनों की दोबारा जांच होगी। बदले हुए नियमों के तहत मशीनों की जांच के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर ने आवेदन दिया था। चुनाव आयोग ने आवेदन स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों की दोबारा जांच होगी, उनमें संजारी बालोद की 2 ईवीएम, गुंडरदेही और सिहावा विधानसभा की एक-एक ईवीएम शामिल हैं। आपको बता दें कि 4 जून को हुई मतगणना में ठाकुर करीब 18 सौ वोटों से हार गए थे। उन्होंने नए नियमों के तहत आवेदन किया था। आवेदन के साथ उन्होंने करीब 2 लाख रुपए निर्धारित शुल्क भी जमा किया था। ठाकुर का यह आवेदन राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को भेजा था। आयोग ने ठाकुर के आवेदन को मंजूर कर लिया है।