
कोरबा। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में कोरबा जिले के भी कार्यकर्ता शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता नागपुर के लिए रवाना हुए। इसी तरह बालको कांग्रेस कमेटी के गिरधारी बरेठ के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता नागपुर के लिए रवाना हुए हैं।