कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर बैठक में शामिल हुईं सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका भी मीटिंग में मौजूद

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देशभर में सियासी दल आंतरिक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की। इस मीटिंग में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की यह बैठक राहुल गांधी के रायबरेली या वायनाड सीट छोड़ने पर मची ऊहापोह को लेकर आयोजित की गई है। इस मीटिंग में ही उनके सीट छोड़ने के साथ-साथ आगामी संसद सत्र में कांग्रेस की रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

RO No. 13467/9