कांग्रेस और आप में कोई झुकने को तैयार नहीं, पर कोशिशें लगातार जारी, हरियाणा में कहां फंसा है गठबंधन पर पेच

नईदिल्ली, 0८ सितम्बर ।
हरियाणा में सीटों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जिस तरीके से अड़ी हुई है, उससे दोनों दलों के बीच गठबंधन अब मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि, दोनों पार्टियों ने शनिवार को सीटों पर तालमेल बनाने को लेकर फिर बैठक की है, लेकिन वह भी बेनतीजा रही।ऐसे में अब गठबंधन तभी हो सकता है, जब दोनों पार्टियों में से कोई भी एक झुकने को तैयार होगी। फिलहाल दोनों पार्टियां अपनी-अपनी शर्तों पर अड़ी हुई हैं। आप ने हरियाणा विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लडऩे के लिए कांग्रेस के सामने कम से कम सात सीटें देने की शर्त रखी है, वह भी अपनी पसंद की। दूसरी तरफ कांग्रेस उसे चार सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। वह भी आप की पसंद की नहीं होगी। कांग्रेस ही तय करेगी कि कितनी और कौन सी सीट उसे देनी है। फिलहाल सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं। दोनों दलों में से अब तक किसी ने भी गठबंधन से इन्कार नहीं किया है।
गठबंधन न होने की स्थिति में दोनों दल अलग-अलग लडऩे के संकेत दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच तल्खी और बढ़ गई है, क्योंकि कांग्रेस ने आप की पसंद वाली कई सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बावजूद इसके दोनों दलों के बीच शनिवार को हिमाचल भवन में फिर चर्चा हुई। इसमें दोनों तरफ के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने फिर साफ किया कि वह गठबंधन के तहत सिर्फ पांच सीटें ही दे सकती है। इनमें एक-एक सीट माकपा व सपा को, जबकि तीन सीट आप को दे सकती है। सपा के चुनाव नहीं लडऩे की स्थिति में वह सीट भी कांग्रेस को दी जा सकती है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक बातचीत अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन पार्टी इससे ज्यादा सीटें नहीं देगी। गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तब शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसकी संभावना टटोलने का निर्देश दिया था।
रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर फेंका पत्थर, मचा हंगामा, लोगों ने किया थाने का घेराव
रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सडक़ पर पहुंचे तथा जाम कर दिया। सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआई राजेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा लोगों से चर्चा की। लखन रजवाडिय़ा व काजल गुरु व अन्य लोगो ने बताया कि वे प्रतिमा लेकर जुलुस ले जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका । वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उधर, काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे।
रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने मीडिया को बताया कि लखन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है सीसीटीवी कैमरा चेक किया किया जा रहे हैं।

RO No. 13467/10