कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज कोरिया एवं एमसीबी जिले में कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ.चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान,सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस परिवार के साथ केक काटकर इसे धूमधाम से मनाया। यह आयोजन बैकुंठपुर नजीर अजहर मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी की गईं। पार्टी ने उनके समर्पित नेतृत्व,संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, आपका संघर्ष और सेवा का पथ हम सभी के लिए प्रेरणा है। सांसद श्रीमती महंत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकजुटता और प्रतिबद्धता ही पार्टी की ताकत है।