जयपुर। बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिवार जनगणना होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ शनिवार को चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में सामूहिक रूप से चुनाव अभियान संचालित करने, प्रत्याशियों के चयन में जीत को आधार बनाने, राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर चर्चा हुई। केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के साथ ही पोलिंग बूथ स्तर पर टीम तैयार करने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न राज्यों के नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में भेजे जाने और उनसे मिली रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य नेता मौजूद थे। बिहार की तर्ज पर राजस्थान में जातिवार जनगणना होगी।